
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के पूर्व कुलपति तथा भारतीय जनसंचार संस्थान के पूर्व महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ) के. जी. सुरेश को बेस्ट मीडिया गुरु के विशिष्ट पुरस्कार से नवाजा गया। इस समारोह में भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन, फिल्म सिटी नोएडा के संस्थापक डॉ संदीप मारवाह और आइआइएमसी के पूर्व महानिदेशक तथा माखनलाल विश्वविद्यालय के आचार्य डॉ. संजय द्विवेदी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान देशभर से चुने गए पत्रकारों, जनसंपर्क विशेषज्ञों और समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।

एमएफआई के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने पत्रकारिता जगत की चुनौतियों सहित अकादमिक क्षेत्र के योगदान पर चर्चा करते हुए उम्मीद जताई कि विविध संचार क्षेत्र के सभी पेशेवर समाज के उत्थान में सक्रिय व सकारात्मक भूमिका निभाते हुए राष्ट्र निर्माण के लक्ष्य को सफलतापूर्वक जारी रखेंगे। इस मौके पर एमएफआई अध्यक्ष अरुण शर्मा व प्रो. डॉ के जी सुरेश को मीडिया शिक्षण में सराहनीय योगदान के लिए नवाजा गया।

कौन हैं डॉ. के. जी. सुरेश ?
डॉ. के. जी. सुरेश एशिया के पहले और भारत के सबसे पुराने और सबसे बड़े मीडिया विश्वविद्यालय, भोपाल में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति और भारत के प्रमुख मीडिया प्रशिक्षण संस्थान – भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक रहे हैं। भारत के सार्वजनिक समाचार प्रसारक दूरदर्शन समाचार के वरिष्ठ सलाहकार संपादक रहे साथ ही एशियानेट न्यूज नेटवर्क के संपादकीय सलाहकार के पद पर अपनी सेवा दी है। प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के मुख्य राजनीतिक संवाददाता और डालमिया भारत एंटरप्राइजेज लिमिटेड के समूह मीडिया सलाहकार के रूप में भी कार्य किया है।