Komal Nahta Podcast Game changers : फिल्म समीक्षा, फिल्मों के व्यापार और फिल्मों की बेहतर समझ रखने वालों में से एक नाम है कोमल नाहटा। अपने सटीक बॉक्स – ऑफिस विश्र्लेषण के लिए हिंदी सिनेमा में चर्चित कोमल नाहटा इन दिनों सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों कोमल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया। प्रोमो वीडियो के जरिए कोमल नाहटा ने अपने एक पॉडकास्ट चैनल ‘गेम चेंजर’ की जानकारी दर्शकों के बीच साझा की है।

प्रोमो वीडियो शेयर करते कोमल लिखते हैं “मैं ‘गेम चेंजर’ को पेश करने के लिए रोमांचित हूं, जो एक तरह का पॉडकास्ट है, जहां मैं भारतीय सिनेमा के दूरदर्शी लोगों के करीब और व्यक्तिगत रूप से जा सकता हूं। सीज़न 1 में हम आपके लिए 12 अभूतपूर्व निर्देशकों को ला रहे हैं, जिन्होंने पर्दे के पीछे की कहानियों से लेकर अपनी रचनात्मक सफलताओं तक फिल्म निर्माण की कला को फिर से परिभाषित किया। यह पॉडकास्ट हर सिनेमा प्रेमी और महत्वाकांक्षी कहानीकार के लिए सूक्ष्म दृष्टि और प्रेरणा से भरा है। फिल्म उद्योग की सर्वश्रेष्ठ सूक्ष्म दृष्टि के दिमाग में ऐसी यात्रा के लिए तैयार हो जाइए जैसा पहले कभी नहीं हुआ।”
12 Episodes में होंगे ये 12 Directors
‘गेम चेंजर्स’ पॉडकास्ट के 12 Epiosdes में कोमल नाहटा 12 अलग – अलग वैसे निर्देशक की कहानियों को दर्शक के सामने लाने की कोशिश करेंगे, जिन्होंने अपने कहानी, भाषा और निर्देशन से हिन्दी सिनेमा को एक अलग दिशा दिखाई है। पॉडकास्ट में सिनेमा प्रेमियों को हिन्दी सिनेमा के वो सभी बड़े निर्देशकों से जुड़ने का मौका मिलेगा, जिनकी फिल्मों से कहीं ना कहीं समाज पर एक बड़ा प्रभाव पड़ा है। वीडियो के जरिए कोमल नाहटा ने उन 12 निर्देशकों की सूची भी जारी की है जो इस पॉडकास्ट के पहले सीजन से जुड़ रहे हैं। पॉडकास्ट का पहला एपिसोड 2 फरवरी को प्रीमियर होना है।
निर्देशकों की सूची :-
- राजकुमार हिरानी
- सूरज बड़जात्या
- करण जोहर
- जोया अख्तर
- इम्तियाज़ अली
- सुभाष घई
- राम गोपाल वर्मा
- संदीप रेड्डी वांगा
- अमर कौशिक
- मधुर भंडारकर
- नितेश तिवारी
- रोहित शेट्टी

Zee Etc Bollywood के साथ किया लंबा काम
ये पहली बार नहीं होगा जब कोमल नाहटा इंटरव्यू फॉर्मैट या अब की भाषा में वीडियो पॉडकास्ट जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए सिनेमा की कहानियों को पेश करेंगे। कोमल इसके पहले भी विभिन्न चैनलों और यू ट्यूब प्लेटफॉर्म पर सिनेमा की कहानी दर्शकों को सुनाते आए हैं। कोमल लंबे समय तक Zee Etc Bollywood चैनल के साथ जुड़े रहे हैं। कोमल नाहटा रात 10 बजे एक शो करते थे, जिसमें वो फिल्मों का रिव्यू और अलग – अलग सिनेमा सर्किट में हो रहे फिल्म के कलेक्शन की जानकारी देते थे। शो के जरिए वो फिल्म स्टार्स, निर्देशक, गीतकार, संगीतकार और निर्माताओं का इंटरव्यू भी किया करते थे।
– Rachnakosh News Desk